भारत में ओमिक्रॉन ने पकड़ ली यूके वाली रफ्तार? एक दिन में 30 मामले, अब तक 143 मरीज मिले पॉजिटिव

टीआरपी डेस्क। कोरोना महामारी (Corona pandemic) और लॉकडाउन के 18-20 महीनों के बाद जैसे ही दुनिया अपने प्री-कोविड फेज में वापस लौटी, वैसे ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (B.1.1.529) ने दस्तक दे दी।

दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 100 से अधिक मामलों का पता चला है। यहां कोरोना का नया स्ट्रेन धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट था। हालांकि अब ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह भी तेजी से फैल सकता है अगर आवश्यक उपाय नहीं किए गए।

क्या ‘ओमीक्रॉन’ से आ सकती है तीसरी लहर

वैज्ञानिकों ने ओमीक्रॉन वेरिएंट से तीसरी लहर की उत्पत्ति का अंदेशा जताया है। इसकी वजह यह भी है क्योंकि यह वेरिएंट डेल्टा से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इतना ही नहीं, लोगों से लोगों में इसके संक्रमण का प्रसार भी डेल्टा (Delta Variant) के मुकाबले ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक, पहचाने जाने से पहले ही यह वेरिएंट 32 बार म्यूटेट हो चुका है। भारत में फिलहाल इस वेरिएंट का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। हालाकि एहतियात के तौर पर सिंगापुर समेत 13 देशों से आने वाले सभी पैसेंजर्स की गहन जांच की जाएगी।

WHO ने ओमीक्रॉन को बताया ‘चिंताजनक वेरिएंट’

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट’ करार दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर