छत्तीसगढ़ में सोमवार से लगेंगे दो टीके, कल से को-वैक्सीन का भी होगा उपयोग
छत्तीसगढ़ में सोमवार से लगेंगे दो टीके, कल से को-वैक्सीन का भी होगा उपयोग

नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। इसी बीच भारत सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत 60 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके अलावा 45 साल की उम्र वाले उन लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी है। 

आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए इसका ऐलान किया कि एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 10,000 सरकारी और 20,000 निजी केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सरकारी केंद्रों पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन की डोज दी जाएगी। वहीं जो लोग निजी केंद्र से वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें भुगतान करना होगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीन बनाने वाली कंपनी और अस्पतालों से विचार-विमर्श कर इसकी राशि पर फैसला लेगा। 

मंगलवार तक 1.19 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लग चूका टीका

अंतिम रिपोर्ट के अनुसार टिका मंगलवार तक कुल 1,19,07,392 टीके की खुराक दी गई है।लाभार्थियों में पहली खुराक ले चुके 64,71,047 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू), दूसरी खुराक लेने वाले 13,21,635 एचसीडब्ल्यू और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात 41,14,710 कर्मी (एफएलडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net