कोरोना महामारी के खतरनाक मोड़ पर दुनिया, एकबार फिर से बढ़ने लगे आंकड़े... वैश्विक मौत का आंकड़ा पहुंचा 40 लाख के पार

टीआरपी डेस्क। 18 माह के बाद भी पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। फिलहाल इससे बाहर निकलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसकी वजह कोरोनो वायरस में लगातार आ रहे बदलाव हैं। डेल्‍टा, बीटा, अल्‍फा पहले से ही दुनिया के कई देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके थे अब लैंब्‍डा को लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि अब तक करीब सौ देशों में डेल्‍टा और 30 देशों में लैंब्‍डा के मामले सामने आ चुके हैं। लैंब्‍डा को डेल्‍टा से भी अधिक खतरनाक बताया जा रहा है।

दुनिया में सबसे अधिक नए मामले सामने आने वाले पांच देश हैं जिसमें पहले नंबर पर ब्राजील, दूसरे पर भारत, तीसरे पर इंडोनेशिया, चौथे पर ब्रिटेन और पांचवें नंबर पर कोलंबिया है। इसी तरह सर्वाधिक मौतों के (एक दिन में) मामले में ब्राजील पहले नंबर पर, दूसरे पर भारत, तीसरे पर रूस, चौथे पर इंडोनेशिया और पांचवें पर कोलंबिया शामिल है। कोरोना से बचने अब तक दुनिया के 199 देशों में वैक्‍सीने देने की शुरुआत हो चुकी है और इसकी करीब 3,307,955,000 खुराक दी जा चुकी हैं।

वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़े बताते हैं कि 7 जुलाई को पूरी दुनिया में 3 जुलाई के बाद से पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। 6 जुलाई को जहां पूरी दुनिया में 435123 मामले सामने आए थे। वहीं 7 जुलाई को इनकी संख्‍या 460246 हो गई थी। वहीं 8 जुलाई की यदि बात करें तो इनकी संख्‍या 471665 दर्ज की गई थी। इसी तरह से पूरी दुनिया में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। 6 जुलाई को पूरी दुनिया में 8229, 7 जुलाई को 8456 और 8 जुलाई को 8410 मौत हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पीएम ने ली हाई-लेवल मीटिंग, जल्द से जल्द शुरू किए जाएं 1500 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना संक्रमण के मामलों विश्‍व के टॉप-10 देश

पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर भारत, तीसरे नंबर पर ब्राजील, चौथे नंबर पर फ्रांस, पांचवें नंबर पर रूस, छठे पर तर्की, सातवें पर ब्रिटेन, आठवें पर अर्जेंटीना, नौवें पर कोलंबिया और दसवें पर इटली का नंबर आता है। भारत की ही बात करें तो यहां पर आई दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है और लगातार मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि डेल्‍टा वैरिएंट के सामने आते मामले जरूर चिंता का कारण बने हुए हैं। वहीं केरल महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सावधान : भारत में डेल्टा प्लस के बाद कप्पा वेरिएंट का बढ़ा खतरा, उत्तर प्रदेश में मिले 2 केस

दुनिया में कोरोना का हाल

  • फ्रांस ने कहा है कि डेल्‍टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में महामारी की चौथी लहर जुलाई के अंत तक आ सकती है।
  • पाकिस्‍तान में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर वहांं पर महामारी की चौथी लहर की शुरुआत होने की जानकारी दी है।
  • आईएएनएस की खबर के मुताबिक ब्रिटेन में बीते 24 घंटों के अंदर 32551 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5022893 हो गई है।
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से दोबारा प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को देश में 1316 मामले सामने आए हैं जो एक रिकॉर्ड है। लगातार दूसरे दिन इस तरह से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है। बुधवार को 1275 मामले यहां पर सामने आए थे। एहतियात के तौर पर स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है।
  • इसी तरह से कंबोडिया में भी मामले बढ़े हैं। यहां पर गुरुवार को 818 मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है।
  • एएनआई के मुताबिक बांग्‍लादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11651 नए मामले सामने आए हैं ओर 119 मरीजों की मौत हुई है। सरकार ने आक्‍सीजन की लगातार सप्‍लाई बनाए रखने के भी दिशा निर्देश दिए हैं।
  • इंडोनेशिया में कोरोना की वजह से बुधवार को 1040 मौत हुई हैं। मंगलवार को वहां पर 558 मौत हुई थीं। यहां पर भी आक्‍सीजन की सप्‍लाई को लेकर सरकार ने सख्‍त रुख अपनाया है।
  • मैक्सिको में बीते 24 घंटों के दौरान 9452 मामले सामने आए हैं और 266 मरीजों की मौत हुई है।
  • एएनआई ने बताया है कि ब्राजील में 24 घंटों के दौरान 1639 मरीजों की मौत हुई है और 53725 नए मामले सामने आए हैं।
  • हंगरी में गुरुवार को 55 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पांच की मौत भी हुई है।
  • आईएएनएस की खबर के मुताबिक ब्रिटेन में बीते 24 घंटों के अंदर 32551 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5022893 हो गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर