नोटबंदी की तरह तुरंत नहीं होगी नशाबंदी : कवासी लखमा
नोटबंदी की तरह तुरंत नहीं होगी नशाबंदी : कवासी लखमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि राज्य में नोट बंदी की तरह तुरंत नशा बंदी नहीं होगी। इसके लिए सरकार द्वारा गठित समितियों के सुझाव आने के बाद ही कोई फैसला किया जायेगा।

आज राजीव भवन में आयोजित “मंत्री से मिलिए” कार्यक्रम में कवासी लखमा ने लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने बताया कि रूटीन में आम लोगों की जिस तरह की समस्याएं आती हैं, वैसे ही आवेदन यहां भी मिले, जिनका मौके पर निराकरण का प्रयास किया गया।
मीडिया से चर्चा में कवासी लखमा ने कहा कि यहां नोटबंदी की तरह तुरंत शराबबंदी नहीं करेंगे। सरकार ने इसके लिए सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक समितियां बनाई हैं, जो अध्ययन कर रही हैं। छत्तीसगढ़ चार राज्यों ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से घिरा हुआ है। वहां की परिस्थितियों को देख रहे हैं।

कोरोना काल में हुईं कई मौतें

कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर-सरगुजा में आदिवासी रहते हैं, उनकी पूजा में शराब का इस्तेमाल होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक नोटबंदी की थी, जिसमें कई लोग मर गए थे। लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों के लिए शराबबंदी हुई थी। इस दौरान रायपुर-बिलासपुर में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए सभी पहलुओं को देखने के बाद सरकार फैसला लेगी।

देखिये विडियो :