पिछले कई सालों से चल रही Google की ये खास सर्विस 4 दिन बाद हो जाएगी बंद, यूजर्स जल्द ही कर ले डेटा ट्रान्सफर
पिछले कई सालों से चल रही Google की ये खास सर्विस 4 दिन बाद हो जाएगी बंद, यूजर्स जल्द ही कर ले डेटा ट्रान्सफर

नेशनल डेस्क। अगर आप भी Google Play Music ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास सिर्फ 4 दिन का टाइम हैं। दरअसल पिछले 8 साल से चल रही गूगल की खास सर्विस को प्ले म्यूजिक ऐप को गूगल 4 दिन बाद यूट्यूब म्यूजिक ऐप से रिप्लेस करने जा रहा है।

बता दें 24 फरवरी को Google Play Music ऐप बंद हो जाएगा इसके बाद गूगल इस ऐप को किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं देगा।

ऐसे में यदि आप अभी तक Google Play Music ऐप पर अपने फेवरेट गाने सेव कर के रखें हुए हैं तो फिर उसे किसी दूसरे ऐप में ट्रांसफर कर लीजिए।

Google कर रहा अपने यूजर्स को ईमेल

Google भी अपने यूजर्स को ईमेल कर कहा रहा है कि वे अपने प्ले-म्यूजिक ऐप के डाटा को YouTube Music ऐप पर ट्रांसफर कर लें। ऐप डाटा में यूजर्स की म्यूजिक लाइब्रेरी और खरीदे गए गाने शामिल हैं। एक बार डाटा डिलीट हो जाने के बाद उसे रिकवर नहीं किया जा सकेगा।

यूजर्स ऐसे करें अपने डेटा को ट्रान्सफर

यदि आप अपने गूगल प्ले-म्यूजिक के डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो मोबाइल ऐप या फिर music।google।com पर जाकर कर सकते हैं। मोबाइल ऐप का डेस्कटॉप पर आपको डाटा ट्रांसफर के लिए YouTube Music या फिर दूसरी जगह का विकल्प मिलेगा। आप चाहें तो अपनी पूरी म्यूजिक लाइब्रेरी को डाउनलोड भी कर सकते हैं या फिर डिलीट भी कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net