इस बार मां दुर्गा के पंडाल में नजर आएंगी 10 हाथ वाली ममता बनर्जी! बीजेपी ने साधा निशाना
इस बार मां दुर्गा के पंडाल में नजर आएंगी 10 हाथ वाली ममता बनर्जी! बीजेपी ने साधा निशाना

नेशनल डेस्क। बंगाल में सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। ये त्यौहार हर साल पश्चिम बंगाल बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार मां दुर्गा की पूजा की तैयारी में राजनीतिक रणनीति देखने को मिल रही है।

सीएम के 10 योजनाओं को बताने का किया जा रहा प्रयास

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक इस बार दुर्गा पंडाल में सीएम ममता बनर्जी की मूर्ति दिखने वाली है। आर्टिस्ट मिंटू पाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर ममता बनर्जी की एक 10 हाथ वाली मूर्ति तैयार कर दी है। इस मूर्ति को दुर्गा पूजा के दौरान एक पंडाल में रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि इस मूर्ति के बहाने ममता बनर्जी के कार्यकाल में शुरू हुईं 10 योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। कुल ऐसी 10 योजनाओं को मूर्ति के जरिए दिखाने का प्रयास होगा।

इससे पहले लगाई जा चुकी है कई नेताओं की मूर्ति

आर्टिस्ट मिंटू ने स्पष्ट किया है कि इस मूर्ति पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं होना चाहिए। पहले भी कई नेताओं की इस प्रकार की मूर्ति तैयार की गई हैं। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि ममता बनर्जी की उस मूर्ति की पूजा नहीं की जाएगी। उसे सिर्फ पंडाल में लोगों के देखने के लिए रखा जाएगा।

जानें किसने दिया ममता की मूर्ति का ऑडर

जानकारी मिली है कि इस मूर्ति का ऑडर Nazrul Park Unnayan Samiti द्वारा किया गया है। ममता बनर्जी की इस मूर्ति को विसर्जित नहीं किया जाएगा। अब मूर्ति बनाने वाले ने तमाम विवाद को दूर करने का प्रयास किया है। ऑडर करने वाले शख्स को भी कोई विवाद नजर नहीं आ रहा। लेकिन इस मूर्ति पर राजनीति विवाद खड़ा हो गया है।

शुभेंदू अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा

बीजेपी ने ममता बनर्जी की इस मूर्ति को उनके अहंकार से जोड़ दिया है। शुभेंदू अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जब कोई आपको भगवान की उपाधि देने की कोशिश करता है सिर्फ इसलिए जिससे आप खुश हो जाएं। मतलब साफ है कि आपका अहंकार इतना ज्यादा हो चुका है कि अब विवेक भी काम नहीं करता।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net