Time Magazine की 100 'सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची जारी, भारत के पीएम मोदी समेत ममता और अदार पूनावाला को मिली जगह
Time Magazine की 100 'सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची जारी, भारत के पीएम मोदी समेत ममता और अदार पूनावाला को मिली जगह

नेशनल/ इंटरनेशनल डेस्क। टाइम मैगजीन ने साल 2021 के दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। टाइम पत्रिका द्वारा जारी 2021 की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल किया गया है।  पीएम मोदी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को भी टाइम ने सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह दी है।

टाइम मैगजीन की लिस्ट में 6 कैटिगरी

बुधवार को टाइम मैगजीन ने साल ‘2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की अपनी वार्षिक सूची जारी की। जिसमे ये लिस्ट 6 कैटिगरी में बांटी गई है। इनमें पायनियर, आर्टिस्ट, लीडर, आइकॉन, टाइटन और इनोवेटर को शामिल किया है।

इस साल टाइम मैगजीन की लिस्ट में ये सभी नेताओं को मिली जगह 

बात दें नेताओं की इस वैश्विक सूची में मोदी और ममता के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल को भी इस लिस्ट में रखा गया है।

इस सूची में एक नाम आतंकी संगठन तालिबान के राजनीतिक चेहरे मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का भी है। इसके अलावा इनोवेटर्स में एलन मस्क का नाम भी शामिल है। वहीं, रूस में पकड़े गए पुतिन विरोधी कार्यकर्ता एलेक्सेई नवाल्नी और गायिका ब्रिटनी स्पियर्स को प्रभावशाली लोगों की इस सूची में जगह दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net