समग्र शिक्षा विभाग, उप संचालक के खिलाफ ACB में प्रकरण दर्ज, पद का दुरुपयोग कर की मनमानी कमाई

टीआरपी डेस्क। बिलासपुर के पूर्व जिला शिक्षाधिकारी और वर्तमान में रायपुर में पदस्थ समग्र शिक्षा विभाग, उप संचालक आरएन हीराधर के खिलाफ ACB ने प्रकरण दर्ज किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का फायदा उठाते हुए करोड़ों की सम्पत्ति जुटाई है जिसमें । जमीन, मकान, महंगी गाड़ियां, बैंकों में जमा रकम, दो दर्जन से अधिक फिक्स डिपाजिट, बीमा पॉलिसी शामिल है।

बिलासपुर में कई सालों तक जिला शिक्षा अधिकारी रहे हीराधर के खिलाफ कुछ साल पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि विभिन्न जिलों में रहने के दौरान उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी कमाई की और कई जगह चल-अचल संपत्ति जुटाई।

करोड़ों की है सम्पत्ति

शिकायत करने वाले ने ACB को बताया था कि हीराधर ने बिलासपुर के विजयापुरम कॉलोनी में पत्नी भुवेनश्वरी के नाम पर 2507 स्क्वेयर फीट का प्लॉट, जिसमें दो मंजिला मकान बनाया है। जमीन की कीमत करीब 48 लाख रुपए और मकान की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई। इसके साथ ही मोपका में बेटे रुबेल के नाम पर करीब 50 लाख रुपए की 4820 स्क्वेयर फीट जमीन, विजयापुरम में बेटे राहुल के नाम पर 2507 स्क्वेयर फीट जमीन, चांटीडीह में खुद के नाम पर 3600 स्क्वेयर फीट जमीन, जिस पर तीन मंजिला मकान बना हुआ है। इसके साथ ही कांकेर के चारामा में कृषि भूमि होने के दस्तावेज भी शिकायत के साथ भेजे गए थे। वहीं, कांकेर के भंडारी पारा में मकान व प्लॉट होने की जानकारी दी गई थी।

बैंक में दर्जनों फिक्स डिपोजिट

बिलासपुर के निजी व राष्ट्रीयकृत बैंकों में हीराधर के नाम पर 16 फिक्स डिपॉजिट, पत्नी व दोनों बेटों के नाम पर 10 फिक्स डिपॉजिट के साथ खुद, पत्नी व बेटों के नाम पर बीमा पॉलिसी ली गई है। SBI मेन ब्रांच और सरकंडा ब्रांच में एकाउंट हैं।

पत्नी व बच्चों के पास है कार

ACB से की गई शिकायत में बताया गया कि बेटे राहुल के नाम पर ब्रिजा कार है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। पत्नी भुवेनश्वरी के नाम पर डस्टर कार है, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है। बेटे रुबेल के नाम पर इनफील्ड बुलेट बाइक है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर