स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो भारत को पहला स्वर्ण पदक था। एएफआई ने आज मगंलवार को नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक कामयाबी को यादगार बनाने का फैसला किया।

दरअसल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के सम्मान में एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल एएफआई ने नीरज के सम्मान में देश में हर साल 7 अगस्त को ही भाला फेंक टूर्नामेंट आयोजित कराने का फैसला किया है।

बता दें नीरज ने सात अगस्त को ही टोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है और उसके सम्मान के लिए ही 7 अगस्त को ही टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

इस मौके पर हर साल 7 अगस्त जेवलिन थ्रो डे के रूप में देश मनाएगा। इस दिन पूरे देश में जेवलिन थ्रो के टूर्नामेंट कराए जाएंगे। एएफआई के इस तोहफे से नीरज भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए प्रेरणा बन पाया हूं। यह मेरे अलावा बच्चों के लिए भी सम्मान की बात है। उन्हें अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा।  इससे जूनियर खिलाड़ियों को जरूर फायदा होगा।

वहीं, बता दें पूरा देश इस वक्त भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का सम्मान कर रहा है। इसी लिस्ट में अब एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी नाम जुड़ गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net