कोरोना काल के बीच नक्सलियों के शीर्ष नेताओं ने वैक्सीन न लगाने का जारी किया फरमान
कोरोना काल के बीच नक्सलियों के शीर्ष नेताओं ने वैक्सीन न लगाने का जारी किया फरमान

नारायणपुर। कोरोना वायरस से बचने के लिए देश और राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी ने लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है।

वहीं बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों ने वैक्सीन न लगवाने का फरमान जारी किया है। दरअसल आज पांच नक्सलियों ने माओवादी नीति से परेशान होकर सरेंडर कर दिया। पूछताछ के दौरान नक्सनियों ने बताया कि कुतुल के जंगलों में नक्सलियों के शीर्ष नेताओं ने फरमान जारी किया है कि वैक्सीन लगवाने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

नक्सलियों के फरमान के बाद कई लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस खबर की पुष्टि पुलिस आधीक्षक मोहित गर्ग ने की है। बता दें कि बस्तर क्षेत्र के कई बड़े नक्सली नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और कुछ लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net