रायपुर। Transfer breaking राज्य सरकार ने प्रदेश के 5 सीनियर IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है। फेरबदल में 2003 बैच के आईएएस सीएम सचिवालय के सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल को सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव विमानन के साथ पीएचई विभाग का भी सचिव बनाया गया हैं। उन्हें सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभार से मुक्त ​कर दिया गया है।

जारी आदेश में 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा से श्रम सचिव और राज्य नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी लेते हुए, उन्हें सचिव संसदीय कार्य विभाग बनाया गया है, साथ ही उन्हें राज्यपाल के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

2003 बैच के अविनाश चंपावत अब खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि अविनाश चंपावत खेल विभाग के साथ-साथ एरिगेशन सिकरेट्री के जिम्मेदारी संभालेंगे।

इधर 2004 बैच अंबलगन पी को खनिज सचिव के साथ-साथ पर्यटन,, संस्कृति, धार्मिक न्यास व धर्मस्व सचिव व श्रम सचिव जिम्मा भी दिया गया है। मेनन को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव व उपभोक्ता संरक्षण विभाग को श्रमायुक्त के एडिश्नल चार्ज के साथ-साथ राज्य नोडल अधिकारी श्रम विभाग बनाया गया है।

देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।