टीआरपी न्यूज। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में यूं तो बैंक खुले हैं, लेकिन अगले महीने यानी मई में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में एक तो लॉकडाउन और ऊपर से बैंक भी बंद रहेंगे तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इससे बेहतर होगा कि बैंकों से जुड़ा काम आप पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

1 मई को मजदूर दिवस है, जिसके कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 3 मई को रविवार है, 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, आठ मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है, 9 मई को दूसरा शनिवार है, 10 मई को रविवार है, 17 मई को भी रविवार है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 21 मई को शब-ए-कादर है, 22 मई को जुम्मत-उल-विदा है, 23 मई को चौथा शनिवार है, 24 मई को रविवार है, 25 मई को ईद है, जबकि 31 मई को रविवार का अवकाश है।

तारीख और बैंक बंद रहने का कारण

1 मई मजदूर दिवस
3 मई रविवार
7 मई बुद्ध पूर्णिमा
8 मई कोलकाता रवींद्र नाथ टैगोर जयंती
9 मई दूसरा शनिवार
10 मई रविवार
17 मई रविवार
21 मई जम्मू, श्रीनगर शब-ए-कादर
22 मई जम्मू, श्रीनगर जुम्मत-उल-विदा
23 मई चौथा शनिवार
24 मई रविवार
25 मई ईद-उल-फित्र
31 मई रविवार

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।