टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में गुप्ता समाज दोसर वैश्य सभा ने कोरोना महामारी के बीच मानवता का सन्देश देते हुए एक अनूठी पहल की। समाज के लोगों ने कोरोना महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ ही जरूरतमंद लोगो को मास्क एवं आयूष काढा का वितरण भी किया।

गुप्ता समाज दोसर वैश्य सभा ने की अपील

गुप्ता समाज दोसर वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने बताया कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस ने त्राहि-त्राहि मचा रखा है, इस महामारी से हमारा राज्य छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं हैं। ऐसे में समाज ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। राज्य के हर जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को कोरोना महामारी से बचने की सलाह दी जा रही है। साथ ही मास्क एवं आयूष काढा के महत्व को भी समझाया जा रहा है।

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

प्रशांत गुप्ता ने राज्य के जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना वायरस की दवाई नहीं बन जाती, तब तक ढिलाई नहीं बरती जाए। बल्कि कोरोना से बचने के बेहतर उपायों को प्राथमिकता से दिनचर्या में शामिल किया जाए, ताकि इस महामारी से आपका परिवार और समाज सुरक्षित रह सके।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।