रायपुर। कोरोना वायरस के वजह से अगर आपकी भी पढ़ाई 12 पास होने के बाद से रुक गई है तो ये खबर आप के लिए है।

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधनी में स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ( Pt. Ravi Shankar Shukla University ) ने स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।

जानकारों की मानें तो माशिमं में पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एवं ओपन स्कूल से 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रवेश लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरु करने का निर्देश दिया है।

प्रवेश ना देने वालों पर होगी कार्रवाई

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन जो भी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय नहीं करेगा और उसकी शिकायत उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों तक पहुंची, तो उक्त प्रबंधन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में जारी निर्देशों को लेकर कुछ प्रबंधनों ने मनमानी की है, इस बात की जानकारी होने पर निर्देश का पालन सख्ती से करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों ने पूर्व बैठक में प्रदेश के कुलपतियों को दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net