18 प्लस के लिए प्रदेश में 2.38 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध, अब तक इतने लोगों को लगे टीकें

रायपुर। राजधानी रायपुर में साेमवार काे नेताजी कन्हैयालाल बजारी वार्ड क्रमांक 15 में 45 प्लस श्रेणी में घर घर जाकर टीके लगाए जाएंगे। आरबीएस की मोबाइल वैन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण के लिए उपलब्ध रहेगी।

45 साल की श्रेणी में ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक टीके नहीं लगवाए हैं, वो इसके जरिए टीका लगवा सकेंगे। इसके अलावा पहले से चल रहे 70 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर 45 साल वाले लोगों को कोविशील्ड, कोवैक्सीन टीके के पहले और दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं।

रायपुर में 56 प्रतिशत लोगों का हो चुका है टीकाकरण

रायपुर में अब तक इस श्रेणी में 56 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 45 साल के लोगों के लिए घर घर जाकर टीके लगाने का काम पिछले दो दिन से शहर में चल रहा है। 45 प्लस श्रेणी के लिए शहर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

बता दें कि ज्यादातर सेंटरों पर 45 प्लस में टीका लगवाने लोग नहीं पहुंच रहे थे। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से हाल ही में घर-घर टीकाकरण की शुरूआत की गई। जिला प्रशासन की ओर से शहर में इस पूरे महीने के लिए वैक्सीनेशन का रूट चार्ट बनाया गया है। हर दिन एक वार्ड में टीम पहुंच रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर