बहुत जल्द बिना इंजेक्शन के किशोरों को दी जाएगी कोरोना की खुराक! अक्टूबर में आएगी ZyCoV D
बहुत जल्द बिना इंजेक्शन के किशोरों को दी जाएगी कोरोना की खुराक! अक्टूबर में आएगी ZyCoV D

नेशनल डेस्क। देशभर में अब भी जारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी भी जारी कर दी है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की तीसरी लहर से बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे।

वहीं दुनिया भर में महामारी के खिलाफ कई वैक्सीन और दवाओं पर रिसर्च जारी है। इसी के तहत जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वायरस वैक्सीन ZyCoV-D के इस साल के अक्टूबर की शुरुआत में आने की संभावना जताई जा रही है।

ZyCoV-D दुनिया की पहली plasmid DNA कोरोना वैक्सीन है। तीन डोज की इस वैक्सीन को लगाने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी। पहली खुराक के 28वें दिन दूसरी और फिर 56 दिन बाद तीसरी खुराक लेनी होगी।

बता दें 12 वर्ष के किशोर से 18 वर्ष के युवाओं के लिए इस कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।जायडस कैडिला की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘तीन डोज वाली यह वैक्सीन जब मानव शरीर में जाती है तब वहां SARS-CoV-2 वायरस का स्पाइक प्रोटीन बनाती है। इससे एक इम्यून रेस्पांस विकसित होता है जो इस बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाती है। प्लग एंड प्ले तकनीक जिसपर plasmid DNA प्लेटफार्म आधारित है वह आसानी से वायरस का सामना करने के लिए तैयार हो जाता है।’ हाल में ही ANI को दिए गए अपने इंटरव्यू में जायडस ग्रुप के मैनेेेेेजिंग डायरेक्टर शारविल पटेलने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई अक्टूबर से शुरू होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net