VIDEO : जज के बंगले में निकला जहरीला सांप, तत्काल रेस्क्यू किया सर्प मित्रों की टीम ने
VIDEO : जज के बंगले में निकला जहरीला सांप, तत्काल रेस्क्यू किया सर्प मित्रों की टीम ने

कोरबा। जिले के राजस्व कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट के सत्र न्यायाधीश और व्यवहार न्यायाधीश के बंगलों में 2 सर्प घुस आये। इसके बाद सर्प मित्र अविनाश यादव की टीम ने दोनों सांपों का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।

शहर के प्रशासनिक इलाके में स्थित राजस्व कॉलोनी में सत्र न्यायाधीश बी.पी. वर्मा के बंगले में पहरे देने वाले सिपाहियों ने जब गेट पर लहराते हुए सांप को देखा तो उनके बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद यहां मौजूद न्यायिक कर्मी दिनेश टेंगवार ने आरसीआरएस टीम के मुखिया व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी।

अविनाश ने देरी ना करते हुए अपनी आरसीआरएस टीम की सदस्य रेखा श्रीवास को वहां भेजा, फिर रेखा के द्वारा ब्रोंज बैक ट्री स्नेक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। हालाँकि यह सांप जहरीला नहीं होता मगर एकाएक नजर पड़ने पर स्वाभाविक तौर पर लोग भयभीत हो जाते हैं।

दूसरे न्यायाधीश के बंगले में निकला कोबरा

वहीं कुछ ही मिनट के अंतराल में पड़ोस में रहने वाले व्यवहार न्यायाधीश हरिशचंद मिश्र के घर में जहरीले प्रजाति का कोबरा सांप दिखा, जिसके बाद अविनाश यादव की टीम के सदस्य शरद साहू व अक्षरा गोस्वामी द्वारा काफी मशक्कत के बाद कोबरा का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। यह सर्प करीब 5 से 6 फीट लंबा था, जिसे सामान्य भाषा में नाग, गऊहां, डोमी व कोबरा कहा जाता है, जिसे रेस्क्यूरों द्वारा समय पर पहुंच कर पकड़ लिया गया। इस दौरान यहाँ मौजूद लोगों ने आरसीआरएस टीम के इस कार्य की सराहना की।
देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर