मौसम अलर्ट
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बरसात जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की पूर्व चेतावनी जारी की है। जिसमें बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभागों के सात जिले ऐसे हैं जहां बिजली गिरने का खतरा सामान्य से अधिक है।

यह भी पढ़े: राजधानी में वैक्सीन की पहली डोज पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा

इन जिलों के लिए मध्यम स्तर की चेतावनी 

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बस्तर, कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों में अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है। इन जिलों के लिए मध्यम स्तर की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के शेष सभी जिलों के लिए हल्के स्तर की चेतावनी जारी हुई है।

यह भी पढ़े: ड्रोन-UAV पर टोटल बैन: श्रीनगर जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस, कहा- कुछ भी करने से पहले स्थानीय पुलिस को देनी होगी जानकारी

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात अति संभावित है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम का ऐसा ही हाल 5 जुलाई को भी रह सकता है। 6 जुलाई को कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है। रायपुर शहर में भी हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश में अब तक 276.5 मिलीमीटर बरसात

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक जून से अब तक प्रदेश में 276.5 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। यह सामान्य औसत बरसात 236.1 मिलीमीटर से 17 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में अब तक की सबसे अधिक बरसात बस्तर संभाग के सुकमा जिले में हुई है। वहां अब तक 499.4 मिमी पानी बरस चुका है। इसी सीजन में वहां सामान्य तौर पर 212.9 मिमी बरसात ही होती है। चालू सीजन की बरसात 135 प्रतिशत अधिक है। उसी संभाग में बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में सामान्य से बहुत कम बरसात हुई है। सरगुजा भी कम बरसात वाले जिलों में शुमार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर