Chhattisgarh Weather Update

रायपुर। जुलाई के शुरुआती दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ गाज गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से आने वाले 6 जुलाई तक कई जिलों में अति भारी बारिश के साथ-साथ गाज गिरने की भी संभावना जतायी है।

प्रदेश में 1 जुलाई को सबसे अधिक तापमान 36.6 सी बिलासपुर में दर्ज किया गया। साथ ही वर्षा के आकड़ो की बात करें तो कोंटा 10, जगदलपुर 5, बीजापुर बालोद 4, मोहला छिंदगढ़ 3, भैरमगढ डोंडीलोहारा कोंडागांव उसूर भोपालपट्टनम गीदम मानपुर 2, दंतेवाड़ा नरहरपुर ओरछा सुकमा डौंडी 1, तथा कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई थी।

वहीं केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है। देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net