चिंतन करते-करते हमारे लिए भी ये चिंता है कि किस चेहरे को लेकर चिंता करे : रमन सिंह
चिंतन करते-करते हमारे लिए भी ये चिंता है कि किस चेहरे को लेकर चिंता करे : रमन सिंह

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे सीएम के ढ़ाई- ढ़ाई साल वाले फॉर्म्युला को लेकर घमासान जारी है। इसी बीच बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तीन दिन की चिंतन बैठक ले रही है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।

इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब तक ये समझ गया होगा कि झूठ को नींव बनाकर कांग्रेस सत्ता में आई है। कहां घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया।

ढ़ाई सालों में 500 किसानों ने की आत्महत्या : डी पुरंदेश्वरी

सीएम भूपेश बघेल का ज़िक्र करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि भूपेश बघेल कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं और 2500 रुपए समर्थन मूल्य की राशि किसानों को दी जा रही है। लेकिन इसी राज्य में ढ़ाई सालों में पाँच सौ किसानों ने आत्महत्या की है। किसान धान बीज के लिए परेशान है, बिजली कटौती से परेशान है। किसानों के साथ ये कैसा न्याय है?

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहां :

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज संकट में है। अकाल की छाया के बीच किसान बिजली की कटौती से परेशान है। इस स्थिति के बीच कांग्रेस में कुर्सी दौड़ चल रही है। सत्ता की लड़ाई के लिए कांग्रेस की पराकाष्ठा दिख रही है।

उन्होंने कहा कि नारे लग रहे है छत्तीसगढ़ अड़ा है भूपेश साथ खड़ा है। दूसरी तरफ़ नारा है बाबा बाबा बोल रहा है छत्तीसगढ़ डोल रहा है। चिंतन करते-करते हमारे लिए भी ये चिंता है कि किस चेहरे को लेकर चिंता करे। कांग्रेस खुद कन्फ़्यूज़ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net