खोजी डॉग बाघा की मदद से 30 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, तिजोरी समेत कैश लेकर थे फरार, UP से पकड़ाए आरोपी
खोजी डॉग बाघा की मदद से 30 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, तिजोरी समेत कैश लेकर थे फरार, UP से पकड़ाए आरोपी

कोरबा। कोयलांचल के बड़े कारोबारी के घर हुई चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। डॉग स्क्वायड के बाघा की मदद से चोरी के आरोपियों तक पुलिस पहुंचकर दिल्ली से सटे इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी भोजराम ने बताया कि खोेजीे डॉग बाघा, सायबर सेल सहित 7 टीमों की मदद से 3 आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक महिला सहित 4 आरोपी फरार हैं।

प्रेमिका के साथ मिल कर वारदात को दिया अंजाम

एसपी ने बताया कि तिजोरी सहित भागे चोरों का सरगना नेपाल निवासी भीम सिंह ही निकला, उसने प्रेमिका पूनम और दिल्ली से बुलाए साथियों के सहयोग से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी भीम और पूनम दिल्ली से आकर प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये एसीबी में एक माह पहले काम पर लगे थे, जिन्हें बंगले से बहुत कीमती सामान मिलने की संभावना थी।

रेकी के बाद CCTV कैमरे को किया खराब

एसपी ने बताया कि वारदात से पहले भीम ने पूरे घर की रेकी की थी और उसे यह पता था कि दीपावली पर पूरा परिवार बाहर जाने वाला है। यह भी पता कर लिया था कि कितने समय घर के पीछे की तरफ चौकीदार या गार्ड नहीं रहता। पूरी रेकी के बाद अपने साथियों को बुलवाया। चोरी के पहले अच्छी क्वालिटी के लगे सीसीटीवी कैमरे को छेड़छाड़ कर खराब कर दिया गया।

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

आरोपियों का सुराग तलाशते पता चला कि ये इतवारी बाजार मार्ग स्थित होटल सत्कार में किराए पर कमरा लेकर ठहरे थे। वारदात करने के लिए आटो किराए पर सवारी की तरह दीपका पहुंचे थे। इनका सुराग तलाशते कोरबा पुलिस बिलासपुर, रायपुर होते दिल्ली, लखनऊ पहुंची। आरोपी लखनऊ के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे। एक आरोपी प्रेम मलेशिया में काम करता था व एक वारदात के मामले में वहां की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

खोजी डॉग बाघा को किया जाएगा पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि अच्छी टीमवर्क, सीसीटीवी फुटेज, लोगों की मदद ने सफलता दिलाई है। आरोपी तिजोरी को खोल नहीं पाए थे जिसे दंडाधिकारी की मौजूदगी में खुलवाकर मालिक के सामने जांच में सभी सामान सही सलामत मिले। आरोपियों से 30 लाख का सामान बरामद कर लिया गया है।

आरोपियों तक पहुंचने में बिलासपुर, रायपुर सायबर सेल का भी सहयोग रहा और वारदात के 4 दिन में सफलता मिल गई। एसपी ने 10 हजार का ईनाम की घोषणा की है। खोजी डॉग बाघा को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिसने प्रारम्भिक अहम सुराग दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर