भोपाल। लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की गाइड लाइन की अनदेखी करना लोगों को किस कदर महंगा पड़ा ये जानने के लिए ये खबर ही काफी है। दर असल भोपाल के शादी समारोह में 32 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद जब दुल्हन की तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में दुल्हन को कोरोना पाजिटिव पाया गया। जिसके बाद शादी समारोह में शामिल हुए बाराती -घराती समेत 32 लोग क्वारंटीन में भेजे गए हैं। यही नहीं इन सभी के संपर्क में आये अन्य लोगों को भी अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।

बता दें कि युवती की सोमवार को शादी हुई थी। उसके परिजनों ने बताया कि बेटी को सात दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। शनिवार को उसकी जांच कराई गई। इस बीच उसकी शादी हो गई। बुधवार को परिजनों ने बेटी को फोन पर बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।