जशपुर । जिले में जकांछ जे के जिलाध्यक्ष शशि भगत और कट्टर जोगी समर्थक कहे जाने वाले ताहिर अली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस प्रवेश किया। सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के नेतृत्व में इन दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी हुई । अम्बिकापुर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने सीएम का आशीर्वाद लेकर घरवापसी किया।

शशि भगत और ताहिर अली ने कहा कि उनके प्रवेश को लेकर पार्टी के नेताओं में सहमति है । वे लगातार स्थानीय नेताओं के सम्पर्क में थे इसी का नतीजा है कि पार्टी ने उन्हें पुन: वापस लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी मातृ संस्था और इसके लिए उनका तन -मन और जीवन समर्पित रहेगा।

क्या है दोनों नेताओं की खासियतें:

दरअसल शशि भगत जहाँ जनजातीय आदिवासी समाज के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले नेता हंै। वहीं ताहिर अली युवाओं का नेतृत्व कर चुके हैं इसलिए यूथ विंग में इनकी अच्छी पकड़ बतायी जाती है । तो इन दोनों की सामाजिक पकड़ का फायदा इस चुनाव में कांगे्रस को मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।