रायगढ। पूरे देश में इस वक्त लोकसभा चुनावों के चलते आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में जिले की प्रियदर्शिनी गैस एजेंसी देरबा मंदिर स्टेडियम रोड को जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। उसमें उल्लेख किया गया है कि गैस एजेंसी के मालिक ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बुधवार को ये जानकारी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस गैस एजेंसी के मालिक ने एक कस्टमर को पर्ची दी है। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की न सिर्फ फोटो है, बल्कि उसमें उज्जवला योजना और स्मॉर्ट फोन का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जब कि ये आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसे में इसको लेकर कलेक्टर गैस एजेंसी के मालिक से जवाब मांगा है। कलेक्टर ने लोगों से भी अपील की कि वे ऐसे कार्यों को न करें जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।