साल भर में 13 मौंतें 28 घायलों और कई दर्जन वाहनों के टूटने के बाद जागा प्रशासन

रायपुर। राजधानी के टाटीबंध चौराहे पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों से त्रस्त होगर आमापारा थाना प्रभारी ने राष्टÑीय राजमार्ग प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है। सीआरपीसी की धारा 133 के तहत जारी की गई नोटिस में टीआई ने एनएचएआई के महाप्रबंधक को चौक को तोड़कर इसको नए सिरे से बनाने को कहा गया है।

क्या हैं इसके पीछे के कारण:

दरअसल जनवरी 2018 से मार्च 2019 तक इस चौराहे पर कुल 57 हादसे हुए। इसमें 13 लोगों की जान गई और 28 घायल हुए। बड़ी तादाद में छोटे-बड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दुर्ग-भिलाई से रायपुर तक के फोरलेन के टाटीबंध चौक पर टू लेने हो जाने की वजह से यातायात का दबाव बढ़ने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। थाना प्रभारी ने सुप्रीम कोर्ट के गाइन लाइन का हवाला देते हुए टाटीबंध चौक को तोड़कर फिर से बनाने कहा है। इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।