दंतेवाड़ा। बस्तर में भाजपा के एक मात्र विधायक भीमा मंडावी को अंतिम विदाई देने प्रदेश के तमाम बड़े नेता दंतेवाड़ा पहुंचे। उनके पार्थिव शरीर को जिला भाजपा कार्यालय में दर्शनार्थ रखा गया था। उनको विदाई देते वक्त ज्यादातर भाजपा नेताओं की आंखें नम हो गर्इं।
यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक केदार कश्यप, महेश गागड़ा के साथ जिला स्तर के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे। श्रध्दांजलि देते वक्त डॉ. रमन सिंह काफी भावुक नजर आए। सत्ता पक्ष के भी तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

बंद रहीं दुकानें:

अपने विधायक को खोने से क्षेत्रवासी दु:खी है। दंतेवाड़ा के गीदम, नकुलनार, बचेली समेत पूरे जिले की दुकानें स्वस्फूर्त बंद रही। भाजपा कार्यालय से विधायक के पार्थिव शरीर को कारली ले जाया गया, जहां सलामी दी गई।

शवयात्रा में उमड़ा जन सैलाब:

जब शहर में अंतिम शवयात्रा निकली तो लोग अपने लोकप्रिय नेता का दर्शन करने उमड़ पड़े। उनकी शवयात्रा में दूर-दूर तक लोगों का हुजूम ही दिखाई देता था। विधायक का अंतिम शवयात्रा उनके गृहग्राम गदापाल में जाकर रुकी। उनके पैतृक गांव में परिवार वालों ने दर्शन किया। अंतिम वक्त तक सभी नेता गदापाल में भावभीनी विदाई दिवंगत विधायक को दे रहे थे।


केदार कश्यप ने कहा कि ऐसे संवेदनशीलक्षेत्र में जो लोग नक्सलियों के टारगेट में पुलिस को उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिदिन शेड्यूल बनाकर मॉनिटरिंग करनी चाहिए। हमने भाजपा का कर्मठ सिपाही खोया है। इस विधानसभा में इस बार भी जीत दर्जकर उन्होंने अपनी लोकप्रियता को बताया है कि किस तरह से वे दंतेवाड़ा की जनता के जनप्रिय नेता थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए 
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।