मुंबई।
अदाकारी की हर नजाकत पर खुद को खरा साबित कर चुके अमिताभ बच्चन और आम तौर पर ‘चुंबन देव’ के नाम से जाने जाते रहे इमरान हाशमी का साथ क्या गुल खिलाएगा? यह समझने के लिए 21 फरवरी, 2020 तक का इंतजार करना होगा।
अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जल्द रूमी जाफरी निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित होंगे। पंडित ने एक बयान में कहा कि, “बच्चन के साथ मेरी दोस्ती दो दशक पुरानी है। अब तक मैं किसी भी ऐसे अभिनेता से नहीं मिला जो उनकी तरह काम के प्रति समर्पित हो। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि ऐसे लीजेंड के साथ मुझे काम करने का मौका मिलेगा। फिल्म के विषय के अनुसार अमिताभ और इमरान का अभिनय कौशल हमें जीत जरूर दिलाएगा।”
वहीं बिग बी ने ट्वीट किया, “काफी पहले लिया गया संकल्प, अब जाकर पूरा होगा…अंतत: आनंद पंडित द्वारा निर्मित व रूमी जाफरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में इमरान हाशमी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।”
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।