नई दिल्ली। दोपहर बाद 2:50 बजे सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ 38,794 तो वहीं निफ्टी 53 अंकों की बढ़त के साथ 11,649 पर तो वहीं दस ग्राम सोने के दाम 135 रुपए की बढत के साथ 31,885 रुपए रही। यूएस डॉलर की कीमत 69 रुपए प्रति डॉलर बताई गई। इसमें 19 पैसे की बढ़त आई है।
ये कंपनियां पेश करेंगी चौथी तिमाही के नतीजे:
सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी के साथ कारोबारी सत्र का आगाज किया। आज से चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा। आज इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जैसी दिग्गज आईटी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी।
हालांकि, बाजार में सतर्कता नजर आई। निवेशकों को कॉपोर्रेट कमाई में सुधार का इंतजार है। इसके अलावा आज ही फरवरी के औद्योगिक उत्पादन और मार्च की महंगाई दर के आंकड़े भी पेश किए जाएंगे। एशियाई बाजारों ने कुछ खास उत्साह नहीं बढ़ाया। रुपया भी 12 पैसे की कमजोरी के साथ खुला।
सुबह कैसा था बाजार:
सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 74 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 36,681 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 22 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 11,618 पर कारोबार करते हुए नजर आया।
अंतरराष्टÑीय बाजार का हाल:
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार का रुख नरम ही रहा। डाउ जोन्स 0.05 फीसदी तक फिसला, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स बगैर किसी खास बदलाव के बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट ने 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ सत्र का कारोबार खत्म किया।
इन शेयर्स में आई तेजी:
बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स ने एक चौथाई फीसदी से अधिक की तेजी दिखाई। बीएसई पर अधिकांश सेक्टर्स हरे निशान में कोराबार कर रहे थे। सिर्फ कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल इंडेक्स ने निराश किया। एनर्जी व आॅयल एंड गैस इंडेक्स ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई।
बीएसई सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स के शेयर 1.28 फीसदी के तेजी के साथ 1,440.90 रुपये के हो गए। टाटा स्टील के शेयर 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 541.95 रुपये तक पहुंचे। इन्फोसिस,रिलायंस इंडस्ट्रीज और यश बैंक के शेयर क्रमश: 0.78 फीसदी, 0.68 फीसदी और 0.63 फीसदी चढ़े।
गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बाजार में नेट खरीदारी की। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने गुरुवार को 467 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 16.58 करोड़ रुपए के शेयरों की नेट बिक्री की।