रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश के अमेठी से लोकसभा चुनाव 2019 प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने कहा की इसबार अमेठी की जनता सांसद नहीं बल्की प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि ये वही धरती है, जहां से राजीव जी और सोनिया जी प्रतिनिधित्व करते थे। यह वही धरती है जहां से देश मेंं अराजकता के खिलाफ आवाज उठती रही है। उन्ही की यह धरती है। यहीं से उन्हें बल मिलता है।   उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में चुनाव था तब सभी लोग यही कहते थे कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह चुनाव जीतने वाली मशीन है, लेकिन जब परिणाम आया तो सब कुछ सामने आ गया। सेमी फाइनल हमने जीत लिया है। अब फाइनल भी हम ही जीतेंगे।  

लेकिन उन्होंने कभी भी कप प्लेट नहीं धोया…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना लगाते हुए कहा, गुजरात से चाय की दुकान की बात कहते हैंं, लेकिन उन्होंने कभी भी कप प्लेट नहीं धोया। उत्तर प्रदेश आये तो कहा कि मैं मां गंगा का बेटा हूं, लेकिन आज तक गंगा की गंदगी नहीं दूर कर पाए। वो अभी छत्तीसगढ़ गए थे वहां साहू से कहा मैं साहू हूं। प्रधानमंत्री ने कहा था विदेश से काला धन लाऊंगा और सभी के खाते में पंद्रह लाख दूंगा। उन्होंने कहा था गरीबी दूर होगी, दो लाख रोजगार दूंगा। लेकिन नहीं हो सकी।   उन्‍होंने कहा, इनके राज में सवाल पूछना अपराध है, देश द्रोह बनता है। लेकिन मैं सवाल पूछूंगा। जेल में मुझे डाल दे। आज पूरा संविधान खतरे में है। पांच साल में जो वादा किया वो पूरा नहीं किया। पांच साल में बस इतना किया कि आप सभी को झाड़ू पकड़ाया और खुद विदेश घूमने चले गए।     Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।