रायपुर।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अविभाजित मध्य-प्रदेश के सदस्य एवं बिलासपुर से पूर्व महापौर बलराम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री बलराम सिंह का मंगलवार को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया, वे पिछले काफी समय से बीमार थे । श्री सिंह के निधन से हमने एक वरिष्ठ मार्गदर्शक, चिंतक, विचारक, वरिष्ठ राजनेता, कुशल प्रशासक एवं गरीबों के मसीहा को खो दिया है। वे सहज और सरल स्वभाव के थे एवं उन्होने गांव गरीब के लिए आजीवन काम किया उनका निधन प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है । उन्होने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थनाकी। उल्लेखनीय है कि श्री बलराम सिंह का जन्म 01 जुलाई 1939 में हुआ था। श्री सिंह अविभाजित मध्य-प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की द्वितीय विधान सभा में तखतपुर विधान सभा से दो बार विधायक एवं बिलासपुर से दो बार महापौर भी निर्वाचित हुए। श्री सिंह को रतनपुर के महामाया मंदिर को पूरे विश्व में प्रसिद्ध करने के लिए भी याद किया जाता है। वे रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष थे।     Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।