रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऐसे अ यर्भी जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वे इस मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मुख्य परीक्षा में कुल 7 प्रश्रपत्र हल करने होंगे। इसके लिए 07 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। पीएससी सूत्रों ने बताया कि मु य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मु य परीक्षा के लिए कुल 7 प्रश्रपत्र हल करने होंगे यह परीक्षा 23 से 26 जुलाई के मध्य आयोजित किए जाएंगे।   मु य परीक्षा में शामिल होने के लिए अ यर्थी 7 मई से सीजी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 7 जून तक चलेगी। आवेदन फार्म में कोई गलती होने पर 10 जून से 17 जून 2019 के बीच उसमें सुधार करवाया जा सकता है। मु य परीक्षा में कुल 7 प्रश्रपत्र प्रत्येक 200 अंक (कुल 1400 नंबर) का होगा और इसके बाद साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार में चयनित अ यर्थियों की नियुक्ति 160 विभिन्न पदों पर होनी है। पीएससी से जारी नोटिफिकेशन के अनुसाार 23 जुलाई मंगलवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लेंग्वेज  (पेपर-1), दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निबंध (पेपर-2), 24 जुलाई 2019 बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज (पेपर-3), दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जनरल स्टडीज (पेपर-4), 25 जुलाई गुरुवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज (पेपर-5), दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जनरल स्टडीज (पेपर-6), 26 जुलाई शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज पेपर 7।     Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।