रायपुर। कर्नाटक के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। नगरीय निकाय चुनाव के कांग्रेस पहले, भाजपा दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी और कर्नाटक कांग्रेस को बधाई दी है।

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि इस चुनाव से साबित हो गया कि कांग्रेस की जमीनी स्तर पर पकड़ अभी भी बरकरार है। यदि निष्पक्ष चुनाव होता है तो कांग्रेस को बहुमत मिलता है।
कर्नाटक के नगरीय-निकायों में जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी, कर्नाटक राज्य कांग्रेस को बहुत-बहुत बधाई।
इन परिणामों ने एक ओर जहां ईवीएम के प्रति संदेह पर मुहर लगा दी है, वहीं दूसरी ओर यह भी साबित किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस आज भी सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल है। pic.twitter.com/aCb5897X80
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 31, 2019
सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम पर भी सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोश के साथ इस संघर्ष को जारी रखने को कहा है । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कर्नाटक भले ही एक सीट लाई हो, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने नगरीय निकाय में काफी बड़ी जीत दर्ज की है। कुल मिलाकर अगर कहा जाए कि बाजी पलट गई तो कोई अतिश्योक्ति न होगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।