सरगुजा। सोमवार को मुख्यालय अंबिकापुर में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई अहम निर्देश दिए साथ ही कई अधिकारियों पर निलंबन की गाज भी गिरी। स्थानीय युवाओं को नौकरी देने कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई।

सरगुजा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 17 निर्णय

  • जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में कठिनाईयों की शिकायत पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नियमों का पालन करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
  • स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधाएं दिए जाने के निर्देश।
  •  सरगुजा कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन।
  •  जशपुर में मानव तस्करी की शिकायत पर सेल गठित कर शिकायतों की जांच के निर्देश।
  •  जशपुर में एस्ट्रोटर्फ का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश।
  •  बैंकों से पैसा निकालने में कृषकों से पैसा लेने की शिकायत प्राप्त होने पर कोआपरेटिव बैंक के सी.ई.ओ. और बैंक मैनेजर निलंबित।
  •  बिजली की समस्या की शिकायत पर जिम्मेदारी तय करने दिए निर्देश, जिम्मेदार को तत्काल निलंबित करने किया निर्देशित।
  •  नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश।
  •  सड़क निर्माण के मामले में विशेष ध्यान, सीमेंट की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश।
  •  वॉटर रिचार्चिंग पर जोर, आम नागरिकों को जागरूक करने व प्रोजेक्ट बनाकर राशि खर्च करने के निर्देश।
  •  बलरामपुर में मक्का प्रसंस्करण केन्द्र किया जाएगा स्थापित।
  •  कृषि को लाभ का क्षेत्र बनाने हेतु दिए दिशा-निर्देश।
  •  पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश।
  •  डी.एम.एफ. फंड से भवन निर्माण के स्थान पर शिक्षा, स्वास्थ्य पोषाहार कार्यक्रम चलाने व रोजगारमूलक कार्य कराने के लिए दिशा-निर्देश।
  •  नक्शा, खसरा की समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाए। कृषकों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। कृषकों के परेशान होने की स्थिति में कलेक्टर होंगे जिम्मेदार। मुख्यमंत्री ने दिए कड़ी निर्देश।
  •  पूर्व से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर जन्म के साथ जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश।
  •  सरकारी स्कूलों को डी.ए.वी. को देने के मामले की जांच के निर्देश।