नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे सफल आॅपरेशन्स को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्टÑीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अगले 5 सालों तक अपने पद पर बने रहेंगे। इसके अलावा उनको भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।

दरअसल फरवरी में सीआरपीएफ जवानों पर हुए पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे गए थे।

इससे पहले 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स को ध्वस्त किया था।

पहले अधिकारी जिन्हें मिल चुका है कीर्ति चक्र :

डोभाल 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपना अधिकांश समय आईबी में काम करते हुए बिताया। वे आईबी प्रमुख भी रहे हैं। उन्होंने छह साल पाकिस्तान में बिताए हैं।

वे पहले पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें 1988 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। डोभाल को पंजाब और श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने के लिए भी जाना जाता है। भारत -चीन संबंधों को भी सुधारने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।