रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में विवादों केंद्र बन चुका डीकेएस अस्पताल एकबार फिर सुर्खियों में आया है। इसबार सरकारी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल डीकेएस से अधीक्षक केके सहारे को हटा दिया गया है। उन्हें अब पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (मेकाहारा) भेज दिया गया है। सहारे मेडिकल कॉलेज में अब मेडिकल छात्रों को पढ़ाएंगे। हालांकि उन्हें डीकेएस में चल रहे न्यायलीन मामलों की जिम्मेदारी मिली रहेगी।

केके सहारे की जगह डीकेएस की कमान अब चिकित्सा शिक्षा संचालक एसएल आदिले के हाथों में सौंप दिया गया। आदिले डीएमई के साथ-साथ डीकेएस में अधीक्षक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस नई जिम्मेदारी के बारे में डीएमई डॉ एसएल आदिले का कहना है कि उनके पास कई प्रभार हैं। इस जिम्मेदारी के साथ एक और बोझ बड़ गया है। अब राज्य शासन का जो आदेश है उसका पालन करना ही होगा।
वहीं डीकेएस अधीक्षक कमल किशोर सहारे का कहना है कि उनका जो ट्रांसफर हुआ समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मैं हॉस्पीटल की व्यवस्था को दुरस्थ करते हुए सुचारू रूप से चला रहा था। हो सकता है मुझे आउट सोर्सिंग में कटिंग, घपलाबाजी को उजागर करने की वजह से निशाना बनाया गया है।