रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम बघेल कांग्रेस के आला कमान से मुलाकात करेंगे। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली करारी हार के संबंध में चर्चा की जा सकती है। श्री बघेल के साथ कांग्रेस के आला अधिकारी भी उनके साथ ही राजधानी पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री बघेल नियमित वायुयान से दोपहर 2.50 बजे रायपुर से रवाना होकर 4.45 बजे तक वे विमानतल पहुचंगे। यहां से रवाना होकर वे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे। रात में वे यहीं आराम करेंगे। बता दें कि इससे पहले बघेल 5 जून को दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। दिल्ली में सीएम भूपेश पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी सीएम बघेल की मुलाकात हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ के नए पदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हो सकती है।