दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना के गाटम मे हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हुए तीनों शहीद जवान बीजाम थाना फरसपाल के निवासी थे । शहीद जवानों की पुण्यतिथि पर बीजाम चौक पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आज परिवारजनों व ग्राम वासियों द्वारा रखा गया था।
इसमें अपने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने एसपी अभिषेक पल्लव गांव पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने जवानों के परिवार से मिलकर हालचाल जाना और हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
शहीद जवान के परिवार व ग्रामवासियों ने एसपी अभिषेक पल्लव को आवेदन द्वारा स्मृति शहीद स्मारक बनाने की मांग की । गांव वालों की श्रद्धा को देखकर एसपी अभिषेक पल्लव ने तुरंत ही शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की ।
शहीद के परिजन अपने बीच एसपी अभिषेक पल्लव को देखकर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े । पुलिस की इस पहल से गांव वालों का विश्वास बढ़ेगा । इस अवसर पर फरसपाल थाने के पूरे स्टाफ ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में पूरा गांव शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचा था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।