रायपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे हृदयघात अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि वे मंगलवार को नई दिल्ली से वापस रायपुर लौट रहे हैं। जैसे ही कृषि मंत्री श्री चौबे के रायपुर लौटने की जानकारी मिली उनके समर्थकों में काफी उत्साह दिखा। सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रचार करते हुए कृषि मंत्री श्री चौबे को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें पहले लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद वे स्वास्थ्य लाभ के लिए नई दिल्ली चले गए थे, जहां से अब उनकी वापसी हो रही है।
बता दें कि बतौर मंत्री रविंद्र चौबे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्य मंत्रियों की तुलना में ज्यादा विभाग दिए थे। रविंद्र चौबे के पास संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग है। फिलहाल उनके बीमार होने की वजह से दूसरे मंत्री विभाग संभाल रहे हैं।