इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार यात्रियों की मौत हो गई। घटना बलराई स्टेशन पर हुई। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों मृतक कौशांबी के रहने वाले थे और सूरत जा रहे थे। वे ट्रेन रुकने परगर्मी की वजह से ट्रैक पर बैठे हुए थे।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर से मुंबई जा रहीअवध एक्सप्रेस करीब छह बजे बलराई स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराने के लिए ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया था।

अवध एक्सप्रेस के यात्री गर्मी से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठेथे। तभी राजधानी एक्सप्रेस गुजरी और कई यात्री इसकी चपेट में आ गए। मारे गए सभी लोग कानपुर से ट्रेन में चढ़े थे

कौन-कौन से लोग मरे:

इस हादसे में कौशांबी जिले के जीतू (20), पिंटू (21), सुरेंद्र कुमार (21), लालचंद्र (20) की मौत हो गई। ये सभी लोग रिश्तेदार थे औरकानपुर से ट्रेन में चढ़े थे। घटना के बादराजधानी एक्सप्रेस करीब दस मिनट तक स्टेशन परखड़ीरही।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।