कंधार। अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाहर कर दिया। इससे दु:खी शहजाद ने एसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि पूरी तरह फिट होने के बावजूद भी उन्हें बाहर किया गया। इतना कहते-कहते शहजाद फफक पड़े। वे काफी देर तक रोते रहे।
पहले क्यों किया गया था बाहर:
हम आपको बता दें कि शहजाद को घुटने की चोट के कारण अनफिट घोषित किया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शहजाद घुटने में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे। इसके बाद उन्होंने आॅस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैच भी खेले थे,लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।
शहजाद की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खील को अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है। शहजाद ने कहा, ‘मैं नेट्स में प्रैक्टिस कर रहा था तभी टीम मैनेजर ने मुझे बुलाया और कहा कि मैं अनफिट हूं और मुझे वापस अफगानिस्तान जाना पड़ेगा। ‘
विराट कोहली से ज्यादा लंबा छक्का मारने का किया था दावा:
विकेटकीपर शहजाद ने कहा कि ‘मेरे घुटने में पुरानी चोट थी, जिससे उबर रहा था। फिजियो ने मुझसे कहा था कि यदि मैं थोड़ा आराम करता हूं तो ठीक हो जाऊंगा और अचानक से मुझे बाहर कर दिया गया। ‘
शहजाद अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। एक बार शहजाद ने कहा था कि ‘भले ही हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है। लेकिन जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है। ‘
विकेटकीपर का वजन 90 किग्रा. से अधिक है, लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनून विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं। उनका कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं, तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।