रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 23 जून तक बढ़ा दिया है। राज्‍य में अब शाला प्रवेश उत्सव 17 जून की बजाय 24 जून से शुरू होगा।

गौरतलब है कि इसके पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 24 जून से नया सत्र शुरू करने का फैसला लिया था। इसके बाद राज्य में एक के बाद एक विधायक प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार और प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इसके बाद स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। शासन के इस फैसले से बच्चों व उनके परिजनों को राहत की सांस दी है। आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में इन दिनोें लू जैसे हालात बन गए हैं। इसके चलते परिजनों को बच्चों के सेहत की चिंता सता रही थी।