रायपुर। फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन शनिवार को मुबंई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में हुआ। इसमें जहां राजस्थान की सुमन राव मिस इंडिया बनीं। तो वहीं छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव फर्स्ट रनर अप रही।

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शिवानी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के युवा देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर शिखर को छू रहे हैं।

 

 

कौन है शिवानी जाधव:

शिवानी जाधव छत्तीसगढ़ की बेटी हैं। उन्होंने ब्यूटी पीजेंट फेमिना मिस इंडिया 2019 में छत्तीसगढ़ को रिप्रजेंट किया है। शिवानी मिस छत्तीसगढ़ 2019 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। शिवानी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

बिहार की श्रेया शंकर सेकेंड:

इस स्पर्धा में बिहार की श्रेया शंकर सेकेंड रनर अप रहीं। छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव इस साल मिस ग्रांड इंटरनेशनल में भारत को रिप्रजेंट करेंगी। फेमिनी मिस इंडिया 2019 का फिनाले रात 8 बजे शुरू हुआ था, जिसे करन जौहर, मनीष पॉल और पूर्व मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर ने होस्ट किया। शिवानी जाधव की इस जीत पर प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।