रायपुर। जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ के सौदे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अडानी के मालिकों से 14 जून को शाम 6 से 8 बजे छत्तीसगढ़ सदन के बंद कमरे में डिपॉज़िट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों का डीएमओ माइनिंग ठेके को लेकर क्या सौदा हुआ इसका जवाब दें। मेरी मां रोणु जोगी से आपने बंद कमरे में क्या चर्चा की है इसका खुलासा करें।
अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डकैत (रमन सिंह) और डाकिया (भूपेश बघेल दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी। न्यायपालिका और जनता का आशीर्वाद नहीं होता तो कबका मैं सूली पर लटक गया होता। नरवा गरवा घुरवा अउ बारी के बहाने छत्तीसगढ़ को अदानीगढ़ बनाने की सौदेबाज़ी कर चुके छत्तीसगढ़ सीएमओ मेरे प्रश्नों का सीधा जवाब दें। अमित जोगी का आरोप है कि जिन पांच खदानों की सौदेबाजी हुई है, उससे छत्तीसगढ़ से प्रति वर्ष 170 मिलियन टन लौह अयस्क व कोयला प्रदेश से लूटकर अडानी समूह ले जाएगा, जिसका मूल्य प्रदेश के वार्षिक बजट से 300 गुना अधिक होगा। जोगी ने कहा कि हम भूपेश राज में अडानी के अच्छे दिन में नहीं आने देंगे। 27 जून रायगढ़ में होने वाली जनसुनवाई में जकांछ के विधायक, नेता और कार्यकर्ता अडानी समूह का विरोध करेंगे।
अमित का दावा- पांच खदानों का सौदा हुआ
- सीएम ने खुद को एनसीएल का निदेशक नियुक्त किया व 12 फरवरी को नंदराज पर्वत के डिपॉजिट13 से लौह अयस्क निकालने का ठेका अडानी को दिया।
- 27 जून को महाराष्ट्र पॉवर जेरनेशन कंपनी को आवंटित गारे पालमा क्रमांक-2 कोयला खदानों की सुनवाई रायगढ़ में है। उसका माइनिंग ठेका भी अडानी को देने का सौदा हुआ है।
- सीएसपीडीसीएल के चेयरमेन ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी को आवंटित गिधमुरी व पिटूरिया की कोयला खदानों का माइनिंग ठेका अडानी को देने की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री ने अमित जोगी के आरोपों पर जवाब देते हुए यह भी खुलासा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और अमित जोगी की माता डॉ. रेणु जोगी मिली हैं। मुख्यमंत्री ने बातचीत का खुलासा नहीं किया, लेकिन कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह अटकल लगाई जा रही है कि अजीत जोगी और अमित जोगी कानूनी मामलों में फंसे हैं, उसे लेकर डॉ. रेणु जोगी मिली होंगी। यह भी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि रेणु जोगी के माध्यम से अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, इसलिए वे मुख्यमंत्री से मिलने गई होंगी।
सीएम ने रमन पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब से मैंने रमन से पूछा है कि वे अडानी के एमओडी के पक्ष में हैं या विरोध में, तब से कभी नाश्ता करते दिखते हैं, तो कभी आराम करते। इस मामले में वे कुछ नहीं बोल रहे हैं।
अमित जोगी के सवाल
डकैत @drramansingh और डाकिया @bhupeshbaghel दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी।न्यायपालिका और जनता का आशीर्वाद नहीं होता तो कबसे मैं सूली पर लटक गया होता।नरवा गरवा घुरवा अउ बारी के बहाने #छत्तीसगढ़_को_अदानीगढ़ बनाने की सौदेबाज़ी कर चुके @ChhattisgarhCMO https://t.co/cFoCvUfjYN
— Amit Jogi (@amitjogi) June 17, 2019