चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय
दंतेवाड़ा । जिले में 7.47 करोड़ के चिकित्सकीय उपकरण और फर्नीचर खरीदी मामले में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ समेत 3 लोगों पर सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इनमें तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. एचएच ठाकुर, डीपीएम सर्वजीत मुखर्जी और सीएमएचओ कार्यालय के अकाउंटेंट बीएस साहू शामिल हैं। तीनों पर आईपीसी की धारा 420 और 34 का मामला सिटी कोतवाली में पंजीबद्ध कर लिया गया है।

क्या था पूरा मामला:

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को सात करोड़ 47 लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरणों व फर्नीचर खरीदने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन इससे पहले ही विभाग ने मप्र की तीन फर्मों को वर्क आर्डर जारी कर दिया था।

भंडार क्रय नियमों का नहीं हुआ पालन:

मामला सामने आने के बाद तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने एक जांच दल गठित कर पूरे मामले की जांच कराई थी। जांच में पाया गया था कि स्वास्थ्य विभाग ने भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया।

जांच दल की रिपोर्ट कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को सौंपी गयी थी। इसके बाद जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने इन तीनों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है।

सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार पुलिस की जांच पूरी होने के बाद इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। पुलिस के मुताबिक पूर्व में की गयी जांच एवं खरीदे गये सामानों का बाजार मूल्य व फर्मों को उसी सामान के लिये अदा किये गये राशि का अंतर समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी। इसके बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई होगी।

किसने की थी शिकायत:

खनिज अधिकारी की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के तात्कालीन सीएमएचओ डॉ एचएल ठाकुर, डीपीएम सर्वजीत मुखर्जी और एकांउंटेंट बीएस साहू के खिलाफ 420, 34 का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस धारा के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।