पुरुषोत्तम सल्लूर
बीजापुर। जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बारात (पिकअप) गाड़ी और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में 5 बारातियों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए गीदम, दंतेवाड़ा, नेलसनार, बीजापुर, भैरमगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां पर कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को ये जानकारी नेलसनार थाने के टीआई सिध्देश्वर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी में तीन दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। टक्कर के बाद पिकअप भी पलट गई और उसमें बैठे लोग दब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

क्या था पूरा मामला: 

टीआई सिध्देश्वर सिंह के मुताबिक, भैरमगढ़ के टिटोरी गांव से बारात दंतेवाड़ा आई थी। यहां से सभी बाराती देर रात करीब 11 बजे एक पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे।

पिकअप वाहन के ड्राइवर ने खूब शराब पी रखी थी, और वो वाहन भी काफी तेज चला रहा था। अभी वो लोग बीजापुर के एनएच 63 में नेलसनार इलाके में पहुंचे ही थे, कि सामने से एक पिकअप अन्य खराब पिकअप को टोचन कर ला रही थी।

तेज रफ्तार बारातियों की गाड़ी को सामने से आता देख पिकअप चालक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन बरातियों से भरी पिकअप टोचन कर लाई जा रही दूसरी पिकअप से वो जा भिड़ी।

दूर-दूर तक उछल कर गिरे बाराती:

तीनों की आपस में हुई इस जबरदस्त भिड़ंत के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बारात गाड़ी में बैठे लोग उछलकर दूर-दूर तक जा गिरे। इस दौरान मौके पर ही दो-तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ने दंतेवाड़ा लाते हुए दम तोड़ दिया।

हादसे में पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने अलग-अलग अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया है। हादसे के बाद करीब ढाई घंटे तक सड़क मार्ग जाम रहा।

वहीं घटनास्थल पर देर रात विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पहुंचकर घायलों एवं पीड़ितों का हाल जाना। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करवाकर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।