– विजय पचौरी
जगदलपुर। बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है और तीन दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है । जगदलपुर का एक ऐसा मोहल्ला जहां 2 घंटे की बारिश में 3 से 4 फीट बरसात का पानी भर जाता है। 4 सालों से बरसात का पानी घरों में घुस रहा है जिसके कारण कई बार लोगों को रातभर खड़े होकर या ऑटो में बैठकर गुजारनी पड़ती है।
अब बारिश आ चुकी है जगदलपुर के रमैया वार्ड में कई लोगों ने अपने घरों के सामने तीन से चार फीट की दीवार उठा रखी है ताकि बरसात और नालियों का गंदा पानी उनके घरों में ना घुस पाए । मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत कई बार की मगर कोई भी प्रतिनिधि या अधिकारी इनकी नहीं सुनता। आखिरकर मोहल्ले वालों ने बरसात के पानी से बचने के लिए उपाय निकाले और तीन से चार फीट की दीवार चौखट के सामने खड़ी कर दी।
क्या कहना है मोहल्ले वाले :
हरीश साहू बताते हैं कि बरसात का पानी 2 या 3 घंटे की बरसात में तीन या चार फीट तक पानी भर जाता है । जो कि घरों में घुस जाता है जिससे जानमाल का नुकसान तो होता ही है बीमारी भी फैलती है । इस सब से बचने के लिए हमने अपने उपाय किए हैं ।
पहले भी पूर्व विधायक और निगम के अधिकारियों को अवगत कराया था मगर अभी तक कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गई हैं । इसी कारण हमने घर के सामने तीन से चार फिट की दीवार उठा रखी है ताकि बरसात के पानी और गंदे पानी से बचा जा सके।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।