रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ( Tamradhwaj Sahu ) का अंतागढ़ टेपकांड ( Antagarh Tape Case ) मामले में बड़ा बयान आया है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि यदि इस मामले में अमित जोगी ( Amit Jogi ) साफ हैं तो उन्हें वॉइस सैंपल देना चाहिए। आपको बता दें कि गृहमंत्री आज लोरमी दौरे पर गए हुए हैं। उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि इस मामले को लेकर अनर्गल बयानबाजी सही नहीं है।

गृहमंत्री श्री साहू अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी को वॉइस सैंपल ( Voice Sample ) देने की बात की है। उन्होंने कहा है कि वॉइस सैंपल से पता चल जाएगा कि क्या सहीं है क्या गलत। उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

आपको बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड ( Antagarh Tape Case ) मामले में अमित जोगी को बयान के लिए एसआईटी ने बुलाया था। वे बुलावे पर गंज थाना तो पहुंचे मगर वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया। साथ ही एसआईटी के दफ्तर के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर बयानबाजी और हंगामा किया था। उन्होंने एसआईटी की टीम को स्टूपिड इंवेस्टीगेशन टीम बताते हुए सीएम भूपेश बघेल को भी षड्यंत्रकारी कहा था।

इस खबर को जरूर पढ़ें –

अमीत जोगी ने वॉइस सैंपल देने से किया इंकार, SIT को कहा स्टुपिड इंवेस्टिगेशन टीम

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें

एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें