अंबाला। यहां के वायुसेना के हवाई अड्डे से गुरुवार को सुबह उड़ान भरने के बाद एक जगुआर विमान Bird hit का शिकार हो गया। bird hit के बाद उसका एक इंजन बंद हो गया। ऐसे समय में पॉयलट ने दूरर्शिता दिखाई और विमान का र्इंधन टैंक और एक प्रशिक्षण बम को नीचे गिरा दिया। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली।
इस दौरान विमान का फ्युअल टैंक रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे जोरदार धमाका हुआ। अलसुबह ही लोगों की नींद इस धमाके के कारण टूट गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कच्छ में क्रैश हुआ था जगुआर:
बता दें कि हाल ही में गुजरात के कच्छ जिले में एक जगुआर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया था। एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए। संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे। जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10: 30 बजे उड़ान भरी थी। विमान हादसा इतना बड़ा था कि उसका मलबा कई किलोमीटर तक फैल गया था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें