बलौदाबाजार। पुलिस विभाग में कसावट लाने के लिए एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीतूकमल ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए जिले के थानों और चौकियों में पदस्थ प्रधान आरक्षक समेत 50 आरक्षकों का तबादला किया है। विभाग के जानकारों का मानना है कि इससे विभागीय कामकाज में कसावट आएगी।

कौन कहां से किधर:
प्रधान आरक्षक दयानाथ साहू बलौदाबाजार से बेलादुला, आरक्षक नरेश धु्रव चौकी बया से पलारी, मुख्य आरक्षक टिकेश्वरी धु्रव कसडोल से भाटापारा ग्रामीण, आरक्षक अश्वनी बंजारे चौकी लवन से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक अनुराग कोसरिया चौकी लवन से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक सत्येंद्र सिंह बंजारे बिलाईगढ़ से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण शर्मा सिमगा से बेलदुला, प्रधान आरक्षक कृष्णानंद शुक्ला सिमगा से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक ब्रह्मानंद देवांगन सिमगा से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, प्रधान आरक्षक आदित्य सिंह गिधौरी से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला गिधौरी से सिटी कोतवाली, आरक्षक राकेश कुमार चंद्रा गिधौरी से भाटापारा शहर, आरक्षक सहदेव प्रसाद पटेल गिधौरी से सिटी कोतवाली, आरक्षक विजेंद्र कुमार निराला भाटापारा शहर से थाना पलारी, आरक्षक कमल किशोर महिलांगे भाटापारा शहर से बेलदुला, प्रधान आरक्षक रेशम मांडले लवन से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, प्रधान आरक्षक राजेंद्र टंडन रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से लवन, प्रधान आरक्षक विनोद बांधे पलारी से पुलिस चौकी सोनाखान, आरक्षक मंजेश सिंह पलारी से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक दिलीप तेंदुए धरसीवां से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक प्रदीप निराला धरसीवां से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक दिनेश कुमार पैकरा सुहेला से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक नवीन दुबे सुहेला से भाटापारा ग्रामीण, प्रधान आरक्षक नरेंद्र कुमार निषाद सिटी कोतवाली से भाटापारा शहर, आरक्षक महेश भारती सिटी कोतवाली से सोनाखान, आरक्षक दिलीप गिलहरे सिटी कोतवाली से बलेदुला, आरक्षक ओंकार राजपूत सिटी कोतवाली से गिरौदपुरी, आरक्षक मुकेश तिवारी सिटी कोतवाली से साजा देवरी, आरक्षक चंद्रिका प्रसाद वर्मा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से सिमगा, आरक्षक ईश्वर यादव राजादेवरी से सिटी कोतवाली, आरक्षक अमीर राय रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से सिटी कोतवाली, आरक्षक कोमल प्रसाद बर्मा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से बिलाईगढ़, आरक्षक देवीलाल खरे रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से भाटापारा, आरक्षक भीष्म वर्मा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से सुपेला, आरक्षक तुमेश परिमल, चौकी लवन से रक्षित केंंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, पलारी से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक कृष्ण कुमार वर्मा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से गिरौदपुरी, आरक्षक हरेंद्र कोसरे रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से भाटापारा ग्रामीण, आरक्षक सुमित देवांगन रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से सिमगा, आरक्षक डेनसिंह नेताम चौकी सोनाखान से सिटी कोतवाली, आरक्षक जयदीप भास्कर सोनाखान से सुपेला, आरक्षक रमाकांत भारद्वाज रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से लवन, आरक्षक संतोष खुंटे भटगांव से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार, आरक्षक मनोज कुमार यादव, गिधौरी से सिमगा, आरक्षक हेमंत बंजारे रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से सिटी कोतवाली, आरक्षक विजय कुमार कुर्रे रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से सोनाखान, आरक्षक इंकु कुमार पटेल गिधौरी से सिमगा, आरक्षक अनुज कुमार बघेल गिधौरी से सोनाखान, प्रधानआरक्षक मनहरण लाल वर्मा थाना सलिहा से सिमगा और आरक्षक दुर्गा प्रसाद वर्मा यातायात बलौदाबाजार से चौकी सोनाखान स्थानांतरित किए गए।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें