– मुकेश श्रीवास
दंतेवाड़ा। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव कमर में पिस्टल और गले में स्टेथोस्कोप तथा बुलेट्स के साथ-साथ टैबलेट्स भी लेकर चलते हैं। उन्होंने शुक्रवार को थाना फरसपाल क्षेत्रंतार्गत ग्राम पण्डेवार में नि:शुल्क मेडिकल शिविर लगाया । इसमें पण्डेवार एवं आसपास के ग्रमीणों का बुखार, दर्द, दस्त, उल्टी, खुजली, मलेरिया, मौसमी बीमारी एवं चर्म रोग से पीड़ित महिला, बुजुर्ग, बच्चों को मिलाकर लगभग 400 ग्रामीणों का उपचार किया गया। साथ ही ग्रामीणों को कपड़े, स्कूली छात्र-छात्राओं को खेल सामग्री, डिक्शनरी आदि वितरण किया गया।
पुलिस अभिषेक पल्लव की ओर से गांव- गांव में कैंप लगाकर लोगों की सेवा करने से गांव वालों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे निडर होकर दवाएं वगैरह भी ले रहे हैं। इस दौरान वे अपने गांव की समस्याएं भी बता रहे हैं ताकि उनके गांव में हर चीज की सुविधा हो सके।
घायल नक्सली का किया था प्रथमोंपचार:
लोग तो यहां तक बताते हैं कि डॉक्टर अभिषेक पल्लव एक बार मुठभेड़ में मोर्चा संभाले हुए थे। फायरिंग खत्म हो गई, उसके बाद सर्चिंग के दौरान एक पेड़ की ओट में घायल नक्सली उनको कराहता हुआ मिला। उन्होंने तत्काल उसका उपचार शुरू किया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। उसने नक्सलवाद छोड़ दिया। आज भी वो गांव में रहता है, और डॉक्टर अभिषेक पल्लव का फैन है।
शिविर में ये लोग भी रहे मौजूद:
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, सीआरपीएफ 111 डी कंपनी फरसपाल के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट सरस्वती नंदन, एसडीओपी दंतेवाड़ा चंद्रकांत गवर्णा, डीएसपी सुरेश लकड़ा, डीएसपी पंकज ठाकुर, डीएसपी दिनेश्वरी नंद, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, वैभव मिश्रा, उप निरीक्षक अरविंद साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें

एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें